राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को मिलने वाले राशन में सहूलियत मिलने एवं घटौली ना हो पाए उसके लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को डीलर परेशान ना कर सके और उन्हें पूरा राशन मिल सके,
डीलरों की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने बार-बार शिकायत कर करके सरकार तक अपनी व्यथा पहुंचाई इस व्यथा को सुनकर सरकार ने फैसला लिया और राशन में गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक राशन तोलने की मशीन डीलरों को वितरण की गई, जिससे अब डीलरों की किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी, राशन कार्ड धारक को राशन डीलर की दुकान पर पूरा राशन दिया जाएगा, छाता तहसील के 157 राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है , कि सरकार द्वारा  दिया जा रहा राशन उपभोक्ताओं का पूरा तोला जाए जनता के बीच में सरकार की छवि को खराब ना किया जाए ,उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारकों को मशीन से पूरा राशन दिया जाएगा ,अगर किसी का अंगूठा नहीं लगता है, तो उसकी आंखों को स्केन किया जाएगा अगर आंखों से भी अगर मशीन एक्सेप्ट नहीं करती है, तो उपभोक्ता के मोबाइल पर ओटीपी आएगा और ओटीपी के द्वारा सभी कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने