राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीते शुक्रवार को मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद मंडी समिति में बनाए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन जमा करा दी गई थी।

स्ट्रांग रूम की निगरानी की सुरक्षा को एक कंपनी पैरा मिलिट्री तैनात की गई है। इसके अलावा 21 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
15 सांसद उम्मीदवारों का भाग्य जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है। 4 जून को ईवीएम खुलेंगी और मतों की गणना होगी। मंडी में बनाए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। 4 जून तक तक ईवीएम सुरक्षा बलों के साथ ही सीसीटीवी के कड़े साये में रहेंगी।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को भी सहेजा जा रहा है। अब डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के स्तर से मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। डीएम ने बताया कि 21 मजिस्ट्रेटों को शिफ्टवार ड्यूटी में लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही किसी भी संदिग्ध वाहन/व्यक्ति को अंदर प्रवेश न करने देने के लिए निर्देशित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने