एक नई उम्मीद, तेजी से सवारता नगर निगम का वार्ड 

डॉक्टर अनिल तोमर जब से वार्ड 98 के पार्षद निर्वाचित हुए है, तभी से वार्ड की सूरत बदलने लगी है

विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, कई सोसाइटी में बेंचो को व्यस्था की गई है, सड़को पर स्ट्रीट लाइट की व्यस्था सही करवाई गई है और प्रभावी ढंग से कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है

इसी कड़ी में जयपुरिया सनराइज मार्केट जो पहले पूरी रात गुलजार रहता था और स्थानीय लोग को आधी रात और भोर सवेरे बाहर से आती आवाजों, लड़ाई झाड़गो, अभद्र भाषा सुनना पड़ता था, श्री अनिल तोमर के अथक प्रयासों से बाद वही बाजार आप पुलिस प्रशासन के सहयोग से नियमानुसार रात 10 से बंद होने लगा है और स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली है

जयपुरिया सनराइज मार्केट इंदिरापुरम में अकेला पूरी रात नियम को विरुद्ध गुलजार रहने वाला स्थान था और कई अराजक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता था, स्थानिये AoA की प्राथना पर श्री तोमर ने सहायक पुलिस आयुक्त के साथ एक संयुक्त प्रयास से अंकुश लगाने में सक्षम हुऐ है।

छेत्र की जनता श्री अनिल तोमर जी के प्रयासों के सराहना करती है और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए उनका अभिवादन भी करती है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने