llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll

आप्रेशन जागृति के तहत सम्पूर्ण जिले में चलाया जा रहा
जागरूकता अभियान 


 कासगंज


अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है ।

 इसी क्रम में दिनांक 11.12.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे द्वारा श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिढपुरा कासगंज में तथा मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक विद्यालय किलोनी रफातपुर व ग्राम नौरथा में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत 

ग्राम मल्लानगर ग्राम चंदवा ग्राम हरपालपुर में, थाना ढोलना क्षेत्र अंतर्गत चंपा देवी इंटर कॉलेज बड़ागांव बरौली मानपाल इंटर कॉलेज महावर,थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गैंदूपुरा व भरतपुर में, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिजरपुर में, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला धोकल में , थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जिनौल में, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायो व राम छितौनी थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनसिंहपुर, पंचायत भवन ग्राम दमरी में, थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला डामर उच्च प्राथमिक विद्यालय व थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत गांव गणेशपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया।

 इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

*पुलिस सोशल मीडिया सेल*
    *जनपद कासगंज ।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने