सादुल्लाह नगर बलरामपुर 
सादुल्लाह नगर के ए जी हाशमी इण्टर कालेज में खेली जा रही  स्वर्गीय ए जी हाशमी मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्षेत्रीय टीमों के मुकाबले में निर्णायक मुकाबला ए जी हाशमी सादुल्लाह नगर व इस्लामपुर गोंडा के बीच खेला गया, तीन सेटों के मैच में ए जी हाशमी सादुल्लाह नगर की टीम ने अंतिम दो सेट जीत कर क्षेत्रीय टीमों की चैम्पियन हासिल की। 
प्रांतीय मुकाबले का  जिला विद्यालय निरीक्षक राम गोविंद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। राम गोविंद ने कहा कि खेलकूद से व्यक्ति को संघर्ष करने की आदत लगती है। खेल खिलाड़ियों को नवजीवन प्रदान कराती है।उसे हार–जीत को सहर्ष झेलने की आदत बनी रहती है। खिलाडी खेल में इतना मगन हो जाते हैं कि खेलते समय खिलाड़ी स्वयं को भूल जाता है। कि सच्चा खिलाड़ी बिना हार जीत की परवाह किए सच्चे मन से खेलता रहता है। खेल हमारे जीवन को अनुशासन,संगठन, पारस्परिक सहयोग, आज्ञाकारिता,साहस, विश्वास और औचित्य की शिक्षा प्रदान कराते हैं।प्रांतीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच मुकाबले में देवरिया की टीम ने सांई वालीबॉल  बरेली को दो-एक सेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। गोंडा की टीम ने लखनऊ को दो सीधे सेटों में पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इस मौके पर 
  विनय सिंह, राजेंद्र याव, अजय चंदेल, देशराज ने रेफरी की व जैद आजमी व रशीद, मनाजिर, कमरूल हसन ने कमेंटेटर की भूमिका अदा की। इस अवसर पर पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी, 
वालीबॉल फेडरेशन बलरामपुर के सचिव सैयद अब्दुल बारी,अरशद अब्बासी, रमेश जायसवाल, अली हसन, मुहम्मद एहसान, निजामुददीन हाशमी, डाक्टर कासिम अनवर हाशमी, फैजान हाशमी, जावेद सिददीकी, जलाल अहमद, कमरूल हसन, जावेद कमर, अरशद अब्बासी, आबिद हाशमी, शमशाद खाँ, विनोद श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, राघव राम, बलजीत, राकेश उपाध्याय, राम संवारे, सहायक अध्यापक, मुहम्मद सुहेल ,शकील अहमद, अब्दुल मजीद, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, इरफान कुरैशी आदि लोग खिलाड़ियों का हर्ष वर्धन किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने