भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन गुरुवार को ब्लाक सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व राज्यमंत्री व सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लोगों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुंए से निजात मिली है। जनधन योजना के तहत किसानों के खाते में केन्द्र सरकार का सीधा पैसा आ रहा है, जिससे किसान उन्नतिशील खेती करने में अग्रणी हो रहे हैं। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना को बढ़ा दिया गया है। इससे देश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखों नहीं सोएगा। वहीं सरकार की ओर से वृद्धा, बिधवा, विकलांग आदि पेंशन लाभार्थियों को समय से उनके खाते में भेजा जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र पंचायतों का प्रशिक्षण शिविर ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें श्रीदत्तगंज, बलरामपुर व हर्रैया सतघरवा विकास खंड के क्षेत्र पंचायत शामिल हुए। वहीं शुक्रवार को श्रीराम तीरथ इंटर कॉलेज इमिलिया बनघुसरा में उतरौला, रेहरा बाजार व गैंड़ास बुजुर्ग में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में आगामी 19 नवंबर को पचपेड़वा स्थित मंशा मैरिज हॉल में प्रशिक्षण शिविर में गैसड़ी, तुलसीपुर व पचपेड़वा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायतों से अपने-अपने क्षेत्र को मॉडल बनाने पर जोर दिया गया है। जिससे जिले का नाम प्रदेश व देश में अग्रणी हो सके। इस अवसर पर गौरव वर्मा, गोविंद सोनकर, हेमंत जायसवाल, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरुण सिंह मोनू, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, अवधेश त्रिपाठी तरुण, आद्या सिंह, सुनीता मिश्रा, ललिता तिवारी, मनीष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know