जलालपुर ,अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जलालपुर तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर दूर दराज आए फरियादयो ने लिखित रूप से अपनी समस्याओं को देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर कुल 117 मामले दर्ज किया गया जिसमे से कुल 9 मामले मौके पर ही निस्तारित दिया गया| नीमटिनी निवासी ओमवती ने बताया की मेरी खतौनी में ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा जबरन चकमार्ग बना दिया गया चकमार्ग बनाने से पहले और चकमार्क बनते समय व चकमार्ग बनाने के बाद तक लगातार कई बार शिकायत किया गया लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं किया जबकि बगल में ही सरकारी चकमार्ग बना हुआ है| सीताघाट निवासी सुनीता ने बताया कि विपक्षी द्वारा जबरन खेत को जोत लिया गया जिसकी शिकायत थाना व तहसील में कई बार किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के सभासद मोहम्मद साजिद ने बताया कि कई महीनों विधवा, विकलांग, व बृद्ध लोगो का एक सहारा पेंशन ना आने व किये गए आवेदन कई बार रिजेक्ट होने जाने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है| मंगुराडिला निवासी छोटेलाल ने बतायाकि विपक्षी द्वारा नाली, घूर, गड्डे को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है मना किया गया तो आमादा फौजदारी हो गया जिसकी शिकायत चार बार से ज्यादा किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है| इस मौके पर उप जिला अधिकारी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल, देव आनंद तिवारी, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, अंजली भारती, कोतवाल संत कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष प्रेमचंद, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, वन विभाग अधिकारी स्नेह कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने