डूंगरपुर के महाराज की शोकसभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे राणा सुजीत सिंह
राजस्थान के डूंगरपुर के महाराज महारावल साहब महिपाल सिंह जी डूंगरपुर का 92 साल की उम्र में देहान्त हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और गुजरात के बड़ौदा में एक अस्पताल में भर्ती थे। राजस्थान के डूंगरपुर उदय विलास पैलेस मे 18 अगस्त को आख़िरी सांस लिया। महारावल महिपाल सिंह के निधन की खबर सुनकर राजपूत समाज, डूंगरपुर शहर ओर तमाम लोगों में शोक की लहर छा गई। डूंगरपुर महाराज के निधन की ख़बर सुनकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी राणा सुजीत सिंह भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे व उनकी शोकसभा में शामिल हुए। इस दुःख की कठिन घडी में सम्पूर्ण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और मोक्ष प्रदान करे। राणा सुजीत सिंह ने डूंगरपुर महराज के चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि एव पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए राणा सुजीत सिंह के साथ में वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद था। राणा सुजीत सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजपूत समाज के लिए महराज का जाना एक अपूरणीय क्षति है और इसकी भरपाई नहीं कि जा सकती। महारावल की यह परम्परा है कि वहाँ की गद्दी कभी भी खाली नहीं रहती। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए महारावल महिपाल सिंह जी के निधन के उपरांत उनके पुत्र महराज कुंवर और सांसद हर्षवर्धन को तिलक लगाकर नया महारावल बनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के छतरपुर में किया गया। राणा सुजीत सिंह ने बताया कि महारावल महिपाल सिंह जी की अंतिम यात्रा 3 बजे के तुरंत बाद उदयविलास पैलेस से रवाना हुई और शहर भर के लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर महराज को श्रद्धांजलि दे थे। इसके बाद शवयात्रा सुरपुर राजघाट पहुंची, जहां महराज महिपाल सिंह को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
इस दुःख की कठिन घडी में सम्पूर्ण ‘’ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ‘’ परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ है इस मौके पर वरिष्ठ पधाधीकारि का प्रतिनिधि मंडल राजा डा. मानवेंद्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, उदयवीर सिंह चौहान दिल्ली अध्यक्ष, राणा सुजीत सिंह उपाध्यक्ष दिल्ली, राष्ट्रीय महा मंत्री गोविंद सिंह, एम एस गौर, चतुर सिंह सोलंकी, देवेंद्र सोलंकी, करनी सिंह भोजपुरा, विनय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह राजावत जिला अध्यक्ष टोंक यूपी अध्यक्ष भोमेंद्र सिंह महाराज अवागड यूपी भी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know