जलालपुर,अंबेडकर नगर । जलालपुर नगर के सभी शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथो पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के निर्देशन में शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों के उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को आम जनमानस संग 104 वां एपिसोड सुना और देखा गया।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बूथ स. 213 पर मन की बात सुनने के बाद बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद नहीं कि कभी ऐसा हुआ हो कि सावन महीने में दो बार मन की बात हुआ है। सावन यानी महाशिव का महीना। चंद्रयान को चंद्रमा पर पहुंचे तीन दिन से ज्यादा का समय हो रहा है। यह सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा हो, उतना कम है। आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर, रोशनी का संकल्प लेकर, अभी तो सूरज उगा है।'उन्होंने ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा आपको याद होगा इस बार मैंने लाल किले से कहा है कि हमें Women Led Development को राष्ट्रीय चरित्र के रूप में सशक्त करना है। जहां महिला शक्ति का सामर्थ्य जुड़ जाता है, वहाँ असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। भारत का मिशन चंद्रयान, नारीशक्ति का भी जीवंत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि जलालपुर मध्य में नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन और आईटी संयोजक विकाश निषाद के नेतृत्व में, शक्ति केंद्र आर्यकन्या पर आशाराम मौर्य एवं आनंद मिश्र के नेतृत्व में, , फरीदपुर में रोशन सोनकर,प्रिंस सोनी के नेतृत्व में, जलालपुर देहात में अमित मद्धेशिया ,मनोज पांडे, जलालपुर प्रथम में आशीष सोनी ,वाजिदपुर में देवेश मिश्र,शिवम आर्य , उस्मापुर में राम वृक्ष भार्गव, विपिन पांडे के नेतृत्व में समेत विभिन्न शक्ति केंद्रों सभी बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना गया ।इस अवसर पर विभिन्न बूथों पर कि .मो. जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, मीसम रजा,सीमा गुप्ता, विनोद मौर्य,अनुज सोनकर,अजीत निषाद , शीतल सोनी, साधु आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने