जौनपुर। नकली दवाओं को बढ़ावा देने वाले समाज के दुश्मन-नरेश मोहन दीपक

जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक आमसभा नगर के एक होटल पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के डी एलए नरेश मोहन दीपक एवं विशिष्ट अतिथि डी आई चंद्रेश द्विवेदी तथा अति विशिष्ट अतिथि आई एम ए अध्यक्ष डा0 अरुण कुमार मिश्र रहे। अध्यक्षता शकील अहमद ने किया।
         
मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने ऑनलाइन मेडिसिन एवं नकली दवाओं से बचने और निगाह रखने की जरूरत बताया। कहा कि फरवरी में अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका आयोजन ब्लॉक व तहसील लेवल से शुरुआत होगी। नकली या अधोमानक दवाओं से बचे, इस बात पर चिंता व्यक्त किए रिटेल में 20 प्रतिशत के डिस्काउंट से दवा व्यवसाय और ग्राहकों दोनो का नुकसान हो रहा है। ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में नकली या अधोमानक दवाइयों की संभावना बढ़ जाती है। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि यदि आप बिल से दवा खरीदते है तो आप सुरक्षित हैं। डा अरुण कुमार मिश्र ने चिकित्सकों से कहा कि यदि मरीज को अपने परिवार का मान कर इलाज करे तो गलत एवं अनावश्यक दवाएं नही लिखी जाएंगी। मुख्य अतिथि ने नकली दवाओं को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और इस व्यापार में लिप्त लोगो को समाज का सबसे बड़ा अपराधी बताया। संस्था के चेयरमैन अखिलेश श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष बंशी धर मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रशांत मौर्य अमित कुमार साहू, रामकृपाल जायसवाल और पंकज दिवेदी आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने