बहराइच:- पूर्व डीजीसी (फौजदारी) वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कालिया का निधन


राम कुमार यादव




बहराइच। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व डीजीसी फौजदारी विजय कालिया का मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट पर उनका दोपहर में अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिले से काफी संख्या में अधिवक्ता व अन्य लोग लखनऊ गए हैं। जिले के बौडी थाना अंतर्गत राजा बौडी गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कालिया जिले में पूर्व डीजीसी फौजदारी रह चुके हैं। नामी-गिरामी वकीलों में वह शामिल थे। बीते कुछ दिनों से अधिवक्ता पंडित विजय कालिया काफी बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ में ही हो रहा था। मंगलवार भोर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिनकी हृदय गति रुकने से निधन हो गया। सूचना बहराइच पहुंची तो जिले में शोक की लहर फैल गई। गौरतलब हो कि बहराइच के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शुमार स्व. विजय कालिया के पुत्र वैभव कालिया हाई कोर्ट में सर्विस मैटर और विधु भूषण कालिया क्रिमिनल के जाने-माने वकील हैं। जबकि उनके एक भाई एसके कालिया हाईकोर्ट में ही अधिवक्ता है वहीं दूसरे भाई स्व. अशोक कालिया संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रह चुके हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने