औरैया // गरीबों को अपना आशियाना देने के लिए संचालित की जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य केंद्र सरकार ने संशोधित कर दिया हैै अब ये लक्ष्य पूर्व में आवंटित लक्ष्य से तीन गुना हो गया है इसके चलते नए साल में जिले के सात ब्लॉकों में 3,167 परिवारों को आवास की सुविधा दी जाएगी इसमें लक्ष्य तीन गुना हो गया है। अब कुल 3167 परिवारों को इसी साल आवास निर्माण के लिए धनराशि दी जाएगी ब्लॉक औरैया में सर्वाधिक 1061 तो वहीं ब्लॉक सहार में सबसे कम 76 आवास निर्माण के लिए धनराशि मिलेगी
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत तीन किस्तों में कुल 1.20 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी इसमें प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये, द्वितीय किस्त में के रूप में 70 हजार रुपये और तृतीय किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे इसके अलावा 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन से उपलब्ध कराई जाएगी इतना ही नहीं मनरेगा योजना के तहत 90 दिन की मजदूरी भी लाभार्थी को भुगतान की जाएगी परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताता कि शासन ने बेघरों को अपना आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लक्ष्य तीन गुना से अधिक कर दिया है जल्द ही आवास वितरण करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और बचे हुए लाभार्थियों को भी आवास जल्द मिलेगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने