मेरठए आजमगढ़ एवं बरेली में राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा.कक्षों के निर्माण कार्य हेतु 59ण्83 लाख रूपये अवमुक्त
लखनऊरू 06 जनवरीए 2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम ;पूर्ववर्ती एमण्एसण्डीण्पीण्द्ध के अन्तर्गत मेरठए आजमगढ़ एवं बरेली के विकास खण्डों में राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेजों में अतिरिक्त कक्षा.कक्षों के निर्माण कार्य हेतु 59ण्83 लाख रूपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गयी धनराशि निदेशकए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है।
इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने शासनादेश जारी कर दिये हैं। शासनादेश के अनुसार मेरठ के राजकीय इण्टर कालेज में अतिरिक्त कक्षा.कक्ष के निर्माण कार्य हेतु 16ण्87 लाख रूपयेए आजमगढ़ के ब्लाक सठियांव के ग्राम जमुरी में राजकीय इण्टर कालेज ;सहशिक्षाद्ध के निर्माण कार्य हेतु 40ण्85 लाख रूपये तथा बरेली के राजकीय इण्टर कालेज में अतिरिक्त कक्षा.कक्ष के निर्माण कार्य हेतु 2ण्11 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं।
सम्पर्क सूत्ररू आशिया खातून  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने