उत्तर प्रदेश
जनपद महराजगंज
आनंदनगर में होरहे नाले व सड़क का बहुत ही घटीया तरीके से किया जारहा है कार्य बाईपारियों को हो रही बहुत ज़यादा समस्या नहीं है कोई पुरसाने हाल, आनंदनगर में सड़क व डीवाइडर का कार्य ठीके दारों के द्वारा किया जारहा है,
 मगर कई कई हफ्ते हो जारहे हैँ सही तरीके से कोई कार्य नहीं किया जारहा है,
जब ठीके दारों से बात चीत की गई तो उनलोगों का कहना है कि यह कार्य सरकारी है आप लोगों को जो भी लिखना है लिखो हमलोग कुछ नहीं कहेंगे और हमलोगों कोई ऊपर से आदेश है जो चाहे जैसा चाहेंगे वैसा और वैसे ही काम करेंगे, आपको बताते चलें ठेकेदारों का मन बढ़ाई और छोटे दुकानदार के छोटे-छोटे जो व्यापारी लोग हैं उनको रोजी रोटी का बहुत ही मुश्किलों से सामना करना पड़ रहा है आखिर यह कार्य इतनी धीमी गति से क्यों किया जा रहा है क्या लोगों के व्यापार पर असर डालने का ठेका लिया गया है जहां पर 1 दिन का कार्य होना चाहिए वहां पर ठेकेदारों के द्वारा एक एक हफ्ते लगाए जा रहे हैं यह सब बात जब ठेकेदारों से कहां गया कि आप लोग थोड़ा काम को जल्द पूर्ण करने की कोशिश करें तो लोगों ने बहुत ही बेरहमी से बातचीत करते हुए कहा हम लोग जैसा चाहेंगे वैसा ही कार्य करेंगे इसमें कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता आखिर ऐसा क्यों हो रहा है सरकार के धन का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है छोटे व्यापारियों को क्यों सताया जा रहा है? क्या उनके रोजी-रोटी पर बुरा असर नहीं पड़ रहा है?
 कितने घर तो ऐसे हैं जो पर डे कमाते हैं और खाते हैं,
बहुत से ऐसे गरीब हैं जो अपनी दुकान सही ढंग से नहीं चला पा रहे हैं और आने जाने की दुश्वारियां का सामना कर रहे हैं,
 नाले का घटिया निर्माण किया जा रहा है,
और यहां पर भेदभाव का भी भरपूर नजारा देखने को मिल रहा है,
 आप खुद आनंदनगर कस्बे में हो रहे निर्माण नाले व डिवाइडर को अपनी आंखों से देख सकते हैं, कई कई दिनों तक लोग बहानेबाजी कर रहे हैं और स्लो पाइजन छोटे-छोटे व्यापारियों को दे रहे हैं ताकि जो लोग रोज कमाते खाते हैं उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़े क्या इसीलिए आनंद नगर में डिवाइडर व नाले का निर्माण कराया जा रहा है ?
 आखिर जिम्मेदार लोगों की निगाह क्यों नहीं पड़ रही है ? उनको यहां पर आकर के जांच पड़ताल करने के लिए किसने रोका है?
क्यों मजबूर हैं आला ऑफिसर जो इन सब चीजों से अनभिज्ञ हैं या देखते हुए कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकते ?
 यह सवाल आनंद नगर के छोटे-छोटे व्यापारी लोग सरकार व जिम्मेदार लोगों से कर रहे हैं!

अफ़रोज़ अहमद
मण्डल प्रभारी गोरखपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने