*संवाददाता:- राम कुमार यादव*


बहराइच:-डीएम की जन सुनवाई में पहुॅची फरियादी पिंकी देवी को न्याय की जगी आस




बहराइच 17 नवम्बर। थाना रूपईडीहा अन्तर्गत थनईगांव मौजा बसन्तपुर उदल निवासिनी श्रीमती पिंकी देवी पत्नी लवकुश ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र दिया कि गांव के विपक्षीगण उसकी पुश्तैनी ज़मीन जिसका अंकन राजस्व अभिलेखों में पूर्व से चला आ रहा है के दो गाटों के मध्य अनुसूचित आबादी की भूमि गाटा सं. 649 रक्बा 0.1890 हे. स्थित है। जिससे प्रार्थिनी व उसके परिवार का अपने दोनों गाटों में आने जाने का रास्ता है। विपक्षीगण द्वारा निकास/रास्ता बंद कर दिया गया है। प्रार्थिनी ने डीएम से विपक्षीगण के विरूद्ध घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराने तथा आवश्यक कार्यवाही कराते हुए प्रश्नगत भूमि से विपक्षीगण का अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने की मांगी की गई। 
श्रीमती पिंकी देवी के प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने तत्काल दूरभाष से थानाध्यक्ष रूपईडीहा को निर्देश दिया कि मौके पर पहुॅचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए फरियादी को न्याय दिलाए। डीएम ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नानपारा को भी निर्देश दिया है कि स्थलीय जांच कराकर समस्या का विधिक समाधान कराया जाए ताकि मौके पर किसी प्रकार की शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने