उतरौला(बलरामपुर)
सत्ता पक्ष नेताओं के दबाव में नगर पालिका परिषद उतरौला के मतदाता सूची में नाम बढ़ोतरी व अपमार्जन में हो रही गड़बड़ी व ऊब धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव मलिक एजाज अहमद ने उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को मांग पत्र सौंप कर निष्पक्ष कार्य कराए जाने की मांग की है।
निवर्तमान सपा जिला सचिव मलिक एजाज अहमद ने बताया कि वार्ड नंबर 25 का पोलिंग बूथ गन्ना समिति दफ्तर में है, जो वार्ड से लगभग डेढ़ दो किलोमीटर की दूरी पर है। वार्ड से पोलिंग बूथ की दूरी अधिक होने के कारण अधिकतर मतदाता मतदान करने नहीं जाता है। इसी कारण वोट पोलिंग परसेंटेज में काफी दिक्कत आती है। वार्ड के करीब एचआरए व स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज स्थित है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन्हीं दोनों कॉलेजों में पोलिंग बूथ रहता है। वार्ड नंबर 25 का पोलिंग बूथ गन्ना दफ्तर से हटाकर इन्हीं दोनों कॉलेजों में से किसी एक में कर दिया जाए। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों का नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाया जाए। सभी वार्डों में बीएलओ द्वारा निष्पक्ष कार्य नहीं किया जा रहा है। सभी वार्ड के बीएलओ को निष्पक्ष कार्य करने का निर्देश दिया जाए। निवर्तमान सपा विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव, मोहसिन इदरीस खान, सिराजुद्दीन उर्फ राजा, सलीमुद्दीन, मनोज यादव, वसी अहमद, अशफाक, रहमत अली, सभासद शहनाज समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने