- हनुमान, नारद, कैकयी आदि किरदारों को अपने अभिनय से किया जीवंत, बालाजी रामलीला के दर्शकों की बने पहली पसंद

- मिलनसार व्यवहार और हंसमुख मिजाज के लिए जाने जाते है जनपद बागपत के खेकड़ा निवासी मनोज जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन में खेकड़ा निवासी मनोज जैन के अभिनय को जनपद बागपत में खूब सराहा गया। उन्होंने इस बार बालाजी रामलीला खेकड़ा में हनुमान, नारद, कैकई और देवी दरबार के पंड़ो का दमदार अभिनय किया। घर-परिवार द्वारा दी गयी धार्मिक शिक्षाओं से ओत-प्रोत मनोज जैन बचपन से ही भगवान श्रीराम के किरदार से सबसे अधिक प्रभावित है और रामायण को जीवन का उद्धार करने वाला प्रमुख ग्रंथ मानते है। मनोज जैन लगभग 20-22 वर्ष की उम्र से ही रामलीला में विभिन्न किरदारों का अभिनय करते आ रहे है। वर्ष 2019 से वह श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा में अभिनय कर रहे है। इससे पहले वह श्री धार्मिक रामलीला खेकड़ा से जुड़े हुए थे जहां पर रावण, कुम्भकरण जैसे महत्वपूर्ण किरदारों के दमदार अभिनय ने उनको एक अलग पहचान दी। बालाजी रामलीला के प्रधान नितिन जैन ने बताया कि मनोज जैन एक मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति है। अपने शानदार व्यक्तित्व से हर धर्म और हर वर्ग के लोगों में विशेष स्थान रखते है। श्री बालाजी रामलीला कमेटी के संरक्षक आनंद यादव ने बताया कि मनोज जैन जिस भी किरदार का अभिनय करते है उसमें पूरी तल्लीनता से प्रवेश कर जाते है और गंभीरता से उस पात्र का मंचन करते है। श्री बालाजी रामलीला के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि मनोज जैन वर्तमान में श्री बालाजी रामलीला के मीड़िया प्रभारी है और रामलीला के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। मनोज जैन से बात की तो उन्होने बताया कि वह बालाजी रामलीला में कई वर्षो से विभिन्न किरदारों का अभिनय करते आ रहे है। मनोज जैन ने उनके अभिनय को जन-जन तक पहुॅंचाने में एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए श्री बालाजी रामलीला कमेटी के संरक्षक आनंद यादव, प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा सहित समस्त कमेटी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने