जिलाधिकारी ने बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ 


        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 
        मो०नं०- 9838411360

 अम्बेडकरनगर 18 सितम्बर 2022। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जनपद के शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1752 बूथों के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है। तत्क्रम में जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने प्राथमिक विद्यालय पसियापारा अकबरपुर मे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया है। उक्त अवसर पर डा० श्रीकान्त शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० रामानन्द सिद्वार्थ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० आशू सिंह एस०एम०ओ० एन०पी०एस०पी०. डा० आशुतोष श्रीवास्तव अधीक्षक, सामु०स्वा०के० अकबरपुर, श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० यूनीसेफ, अखिलेश कुमार प्राधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पसियापारा के अध्यापक, आँगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे आज अभियान दिवस को जनपद के 320823 बच्चों को 1752 बूथों पर पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी। 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक 689 टीमें घर-घर भ्रमण करेंगी, 63 ट्रॉजिट टीम तथा 17 मोबाइल टीम द्वारा प्रत्येक घरों, ईट भट्ठों, हाट बाजारों आदि मे बूथ दिवस पर दवा पीने से वंचित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जायेगा, उसके बाद भी किसी कारण से दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को 26 सितम्बर को बी०टीम गतिविधि के दौरान पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जायेगा। जिलाधकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आज अभियान दिवस पर जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर ही पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जाय। सभी नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र मे सतत भ्रमण करें, जिससे अभियान में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके तथा किसी भी समस्या का तत्काल निवारण किया जा सके।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए सम्पर्क करे- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने