मछलीशहर। सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई दवा

जौनपुर, मछलीशहर। सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में रविवार को ग्राम प्रधान सरोज सिंह ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाकर वर्ष 2022 के दूसरे चरण का  शुभारंभ किया। बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गए बच्चों को स्वास्थ्यकर्मी 19 से 23 सितम्बर तक डोर टू डोर दवा पिलाएंगे। जो बच्चे ननिहाल जाने, बीमार होने या किसी अन्य कारण से दवा पीने से वंचित रह गए हैं ऐसे बच्चों को 26 सितंबर को बी टीम एक्टिविटी के तहत दवा पिलाई जाएगी। प्रयास यह रहेगा की कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे। बामी के बूथ का स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज पांडेय ने दोपहर को निरीक्षण भी किया। आज से शुरू किये जा रहे इस अभियान में ग्राम प्रधान के अलावा गांव की आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक एवं ग्राम पंचायत बामी की परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

आपको बताते चलें कि जनपद जौनपुर में 2007 से एवं पूरे देश में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है लेकिन पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में इक्के- दुक्के मामले अभी भी मिलने से भारत में एहतियातन अभी भी यह अभियान जारी है। विगत तीन दशकों से पोलियो प्रतिरक्षण के लिए भारत के इस भगीरथ  प्रयास एवं इसके परिणाम की  प्रशंसा विश्व स्तर पर की जाती रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने