भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

बलरामपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा बलरामपुर के नंदनगर ठठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री राजेश वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा. प्रांजल त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, दुष्यंत चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डा. जावेद सहित स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण करते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेले में स्थानीय जनता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वही तुलसीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया । इस दौरान जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे, विश्राम सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमंत सिंह चौहान,  डॉ मनीष सिंह, डॉ अशरफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित विधायक राम प्रताप वर्मा ने स्वास्थ्य मेला का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया एवं मेले में आम जनमानस को चिकित्सकीय जांच एंव उपचार की उपलब्ध सुविधाओं हेतु लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल,नगर अध्यक्ष सी.बी. माथुर, जिला सहसंयोजक व्यपार प्रकोष्ठ अंकुर गुप्ता, विकास गुप्ता, अभिषेक गुप्त, डॉ.चंद्र प्रकाश सिंह सीएचसी अधीक्षक, महेंद्र प्रताप सिंह, हर्षित जायसवाल समेत संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे। पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू द्वारा सीएचसी गैसड़ी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर उपस्थित मरीजों का हाल चाल लिया गया और दवा का वितरण किया गया इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, राजेन्द्र ओझा, जगदम्बा ठाकुर, विजय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे  ।
हिन्दीसंवाद न्यूज़ 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने