औरैया // अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे के पास सर्विस रोड पर आधी रात को तमंचे के बल पर कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक और क्लीनर से लूट पाट की विरोध करने पर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बरकापुरा गांव निवासी नेमीचंद्र ट्रक चालक है वह जरार गांव निवासी क्लीनर बॉबी के साथ ट्रक में आलू लादकर आगरा से औरैया मंडी आ रहा था रात करीब दो बजे कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे के पास के पास नींद आने पर ट्रक हाईवे की सर्विस रोड पर रोककर आराम करने लगे रात में सफेद रंग की वैगनआर कार ट्रक के पास आई आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बरकापुरा गांव निवासी नेमीचंद्र ट्रक चालक है वह जरार गांव निवासी क्लीनर बॉबी के साथ ट्रक में आलू लादकर आगरा से औरैया मंडी आ रहा था रात करीब दो बजे कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे के पास के पास नींद आने पर ट्रक हाईवे की सर्विस रोड पर रोककर आराम करने लगे रात में सफेद रंग की वैगनआर कार ट्रक के पास आई ट्रक की केबिन के ऊपर चढ़कर दो लोगों ने चालक नेमीचंद्र को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया क्लीनर बॉबी को भी पीटा दोनों के पास मौजूद करीब तीन हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर भाग गए
चालक ने अन्य ट्रक चालक से मदद लेकर यूपी-112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं ट्रक चालक व क्लीनर से पूछताछ की पुलिस अधीक्षक ने अनंतराम टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने का प्रयास किया तो टोल प्लाजा प्रशासन ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में निर्माण चलने के कारण तार कटने की वजह से मुरादगंज हाईवे पर लगा सीसीटीवी काम न करने की जानकारी दी पुलिस ने अन्य सीसीटीवी के माध्यम से फुटेज खंगाले क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गयी है जांच कर जल्द घटना का खुलासा कर सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने