जौनपुर। मयेद्र सिंह अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव मंत्री  निर्वाचित

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिकरारा का त्रैवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में चुनाव अधिकारी शेर बहादुर मौर्य एवं चुनाव पर्यवेक्षक रविंद्र बहादुर सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदों पर एक-एक नामांकन भरे जाने से चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। जिसमें संरक्षक सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष मयेद्र कुमार सिंह मंत्री श्री प्रकाश यादव कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह आदि का निर्वाचन हुआ तत्पश्चात आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा भारी बरसात के बावजूद उमड़े हुए जनसैलाब से यह साबित होता है कि विकासखंड सिकरारा में शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूत संगठन को बनाने के लिए लोग लालायित है शिक्षकों की अपेक्षाओं पर यह कार्यकारिणी खरा उतरे यही शुभकामना है शिक्षकों का किसी भी प्रकार का शोषण और उत्पीड़न संघ अब बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष मुंशी राम यादव ने कहा कि अगर हम अपनी जिम्मेदारियों से विरत नहीं होंगे चाहे वह शिक्षण कार्य का दायित्व हो चाहे संगठन का दायित्व हो तो हमें कोई परास्त नहीं कर सकता। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष राय साहब यादव डॉ विजय बहादुर सिंह जय सिंह यादव जिला संयुक्त मंत्री रिजवानुल हसन सिद्दीकी डॉ संतोष सिंह रवि प्रकाश मिश्रा संदीप सिंह अनिल दीप चौधरी ओमप्रकाश सिंह सौरभ सिंह धर्मापुर अध्यक्ष हवलदार स्वतंत्र कुमार प्रभुनाथ आदि ने समारोह को संबोधित किया। जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया। समारोह की अध्यक्षता संघ के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम एवं संचालन राजकुमार पांडेय तथा आभार ज्ञापन नवनिर्वाचित संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने