अयोध्या जनपद थाना तारुन ग्राम पंचायत बनघुसरा बिलग्राम के अंतर्गत सेन समाज के राजेंद्र प्रसाद अत्यंत गरीब व्यक्ति है मजदूरी करके अपने परिवार का जीव को पार्जन करते हैं अपने गांव में पुश्तैनी आबादी की जमीन में घर बना कर छप्पर रखकर रहते थे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग लोगों ने इनके मकान को जेसीबी लगाकर गिरा दिया व सारे सामान जलाकर जमीन ट्रैक्टर से जोत कर कब्जा कर ली और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं पीड़ित जब थाने पर फरियाद लेकर गया पीड़ित का मुकदमा लिखने के बजाय थानाध्यक्ष ने थाने से से भगा दिया ऐसी जानकारी पीड़ित के द्वारा दी गई कोई प्रशासनिक सहयोग नहीं मिल रहा था जैसे ही इसकी जानकारी कर्पूरी वादी एकता संस्थान भारत को हुई तो तत्काल संगठन की टीम ने पीड़ित से मुलाकात करने के उपरांत जिलाधिकारी अयोध्या के आवास पर एसएसपी अयोध्या को फोन करने पर एसएसपी साहब के पी आर ओ से वार्ता कर आईजी रेंज अयोध्या एसडीएम बीकापुर तहसीलदार बीकापुर तथा थानाध्यक्ष तारुन को फोन द्वारा पीड़ित की तत्काल मदद करने व आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा लिख कर न्यायिक कार्रवाई के लिए कहा गया जिस पर संबंधित अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया व कल तहसील पर पीड़ित को बुलाया गया है
आपका भाई श्याम बिहारी ठाकुर
राष्ट्रीय महासचिव
कर्पूरी वादी एकता संस्थान भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know