सोमवार की मौसम कहीं खुशी तो कहीं गम भरा रहा आंधी के चलते जनपद के कई दुखद घटनाएं भी हुई तो वही बरसात में मौसम भी सुहाना रहा इटियाथोक वाद धानेपुर क्षेत्र में एक एक व्यक्तका मौत
इटियाथोक में आंधी के दौरान शिर्डी से गिरकर युवती वह धानेपुर के दूध गढ़ नवसी में पेड़ गिरने से दबकर युवक की मौत
कई जगह पेड़ गिरने से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति सड़क पर आवागमन रहा प्रभावित कई के छप्पर व टीनशोड उड़े
गर्मी वालों से मिली राहत सुहाना हुआ मौसम
युवक अलग-अलग घटनाओं में कल के आंधी में हुआ मौत या नुकसान पिछले पिछले लगभग 1 महीने से भीषण गर्मी और लू से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी कल 2 दिन से हवा पानी ने दिया राहत मौसम हुआ ठंडा इसी आंधी में बिजली के तार एवं खंभे गिरे व पेड़ गिरे
इटियाथोक में सोमवार दोपहर आई तेज आंधी के दौरान छत से उतरने के दौरान पैर जल गया ग्राम हिंदू नगर ग्राम सभा के मजरा कबीर नगर कुमारी जरा पुत्री नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मैनुद्दीन प्रशासन ने घटना पर पहुंचे
वही ग्राम सभा नवसी के मजरा पंडित पुरवा गांव के निवासी सत्यप्रकाश पांडे की मौत हो गई वह बीए की परीक्षा देने बाइक से जा रहा था रास्ते में मनकापुर मसकनवा मार्ग पर गढ़ रही के पास डाल ऊपर से गिर गई इससे उसकी मौत हो गई वहीं तरबगंज पिपरी रोहा वाहन गांव निवासी सत्यम दुबे के ऊपर डाल गिरने से घायल हो गया बताया जाता है कि महाराजा देवी भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने सोमवार को उसका पिता देवी प्रसाद दुबे फल का ठेला लगाया था उसके सहयोग के लिए बेटा सत्यम खड़ा था इसी दौरान आंधी आ गई इससे पेड़ को डाल टूट कर सत्यम पर गिर पड़ी उस से लखनऊ के लिए रिफर किया गया सत्यम कक्षा सातवीं का छात्र है धानेपुर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को रोजगार ना उसी निवासी राम मूरत के ऊपर डाल टूट कर गिर जाने से मौत हो गई बताया जाता है कि वह भैंस को खोलने बाग में जा रहा था तभी उसके ऊपर पेड़ की डाल टूट कर गिर गई 50 पोल दोपहर में आंधी चलने के कारण जिले में विभिन्न क्षेत्रों में टूट गए नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है चारों वितरण खंड से अलग-अलग टीमें लाइन ठीक करने के लिए बनाई गई है
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने