गोंडा। सेम उन्हें कोविड-19 निमित्त टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर डॉ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक समीर 12 स्वास्थ्य कर्मी पर कार्यवाही करते हुए वेतन रोका को भी टीका करण की शिथिलता को लेकर 100000 बच्चे अभी तक कोविड-19 से दूर शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।
बुधवार को टीकाकरण की समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ राधेश्याम केसरी ने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले 12 लोगों का वेतन रोकने की कार्रवाई की बैठक में कटरा बाजार सीएससी के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राम शेखर पांडे की ओर से एनम को वैक्सीन ना उपलब्ध कराए जाने का मामला सामने आया उनका वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। इस मामले में इटियाथोक सीएससी की डॉक्टर दीक्षा सिंह सीएससी परसपुर में फार्म स्टिक वारिस अली व स्टाफ नर्स सुनील कुमार सीएससी करनैलगंज के डिटेल डेंटल हाइजीनिस्ट संजय राही सीएससी मुजेहना के फ्रॉमशिष्ट हरि ओम मिश्रा एस एन पांडे बेलसर सीएससी के बीपीएम वीरेंद्र कुमार नवाबगंज के सीएससी पवन मोरिया हलधर मऊ के बी एच डी डब्ल्यू अजय सिंह बभनजोत के बीपीएम मनोज मिश्रा वजीरगंज से सी विवेक ओझा पर कार्यवाही करते हुए इनका वेतन रोका गया है।
गोंडा धानेपुर से अशोककुमार तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने