काशी दौरे पर आए डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को पांडेपुर स्थित ज़िला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ न कोई काफिला था और न ही कोई प्रोटोकॉल। अस्पताल पहुंचने के बाद वह ओपीडी पर्ची की काउंटर पर लाइन में लग गए। वहां से उन्होंने पर्ची कटवाई। इस दौरान पर्ची काटने वाला कर्मी भी उन्हें नहीं पहचान पाया। करीब 10 मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल परिसर में घूमते रहे लेकिन किसी को भनक नही लगी। इसी बीच सीएमएस को इसकी जानकारी हुई तो वह अपने चैंबर से भागकर काउंटर के पास पहुंचे। इसके बाद वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे।अस्पताल परिसर में वार्ड से लेकर अन्य जगहों पर गंदगी देखने के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएमस को कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कुर्ता पायजमा की जगह शर्ट और पैंट पहनकर आम आदमी की तरह अस्पताल पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति, बेहतर सेवा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने