रोहनियां क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के खाते से लगभग दो वर्षों में 20 लाख रुपये की घरेलू सामानों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की ऑनलाइन खरीदारी की गई। पूर्व विधायक की तहरीर पर साइबर थाने की पुलिस द्वारा जांच करने पर धोखाधड़ी कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाला आरोपी ड्राइवर ही निकला। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को खरीदारी किये हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।नोडल अधिकारी साइबर थाना अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व विधायक ने तहरीर दी कि वर्ष 2019 से 2021 के बीच एसबीआई शाखा विधानसभा के खाते से धोखाधड़ी कर लगभग 30 लाख रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई है। इस प्रकरण में चार अप्रैल को साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की गई। इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का प्रयोग कर बैंक व ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों से जानकारी जुटाकर पूर्व विधायक के खाते से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले आरोपी ग्राम-गौरिया सिखर, थाना-चुनार (मिर्जापुर) निवासी पूर्व विधायक के ड्राइवर विवेक कुमार को करसड़ा विधुत उपकेंद्र के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर एलईडी, जूता सहित खरीदारी किये हुए अन्य सामानों को बरामद कर लिया गया। पूछताछ कर विवेक को जेल भेज दिया गया। बताया कि विवेक कुमार चुनार थाने का चौकीदार है। पूर्व विधायक के यहाँ नौ हजार रुपये मासिक पर ड्राइवर की नौकरी करता था।विश्वास में किया धोखा

सारनाथ। नोडल अधिकारी साइबर थाना अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि ड्राइवर विवेक कुमार पूर्व विधायक का मोबाइल, एटीएम कार्ड व दवा आदि का देखभाल करता रहता था। पूरे परिवार का विश्वास जीतकर अपने मोबाइल में अमेजन एप्प डाउन लोड कर एटीएम डेविटकार्ड का नंबर डालकर ओटीपी पाया और लॉगइन कर लिया। सामान की ऑनलाइन खरीदारी पर ओटीपी पूर्व विधायक के मोबाइल में देख लेता था। अपने घर सामान मंगाकर पेमेंट पूर्व विधायक के खाते से कर देता था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने