कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित 

बहराइच 29 अप्रैल। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, के मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र जनपद-बहराइच के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक, नवयुत्तियों को ग्रामोद्योगी टेªडों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा संचालित कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में सिलाई, कटिंग टेªलरिंग, जरी कढ़ाई-बुनाई, बैग बनाना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण (हार्डवेयर/साफ्टवेयर) एग्रोवेस्ड ट्रेड तथा फल प्रशोधन, मसाला, पापड़ बड़ी एवं चाक मेकिंग, हाथ कागज द्वारा निर्मित उपयोगी वस्तुए, मौनपालन बॉसबेंत, माटीकला शिल्पकारी, कुम्हारी कला, सोलर चर्खा, सौर ऊर्जा, दोना पत्तल, मशाला उद्योग, मौनपालन, सेवा उद्योग ट्रेड़ो में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
उक्त उद्योगांे में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक नवयुवक एवं युवतियों जो ग्रामीण क्षेत्र की स्थायी निवासी है, वे अपना आवेदन पत्र विभाग के नजदीकी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच में 15 मई 2022 तक जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन विभाग/शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित आवेदकों को सम्बन्धित जनपद के मुख्यालय पर ही 15 दिन उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा, प्रशिक्षण स्थल पर ठहरने की व्यवस्था एवं आने-जाने का व्यय शासनादेशानुसार प्रशिक्षण सत्र के समापन/अन्तिम दिवस पर छात्रवृत्ति के रूप में प्रशिक्षार्थी के बैंक खाते में आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से स्थानान्तिरत किया जायेगा, प्रशिक्षण अवधि में केन्द्र/प्रशिक्षण स्थल पर भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी, आवेदन करते समय-फोटो, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक की पास बुक की छाया प्रति अवश्य जमा करना होगा। इच्छुक आवेदक आवेदन करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय खत्रीपुरा बहराइच में उपस्थित होकर एवं कार्यालय के टेलीफोन नं0 05252-297928 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने