औरैया // जिलापूर्ति, बांट-माप और प्रशासनिक टीम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर घटतौली की जांच के लिए अभियान चलाया मंगलवार देर शाम जांच के दौरान सहार के एक पंप में घटतौली होते मिली अधिकारियों की टीम ने पंप को सीज करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है जिला पूर्ति अधिकारी देवमणी मिश्रा ने बताया कि जनपद में 70 से अधिक पेट्रोल पंपों को चिह्नित कर मानकों और घटतौली की जांच की जा रही थी मंगलवार को प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट और बांट-माप विभाग की टीम के साथ सहार क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया इस दौरान दो पंप पर कुछ खामियां मिली जिनमें सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं सहार में इंडियन ऑयल के सद्गुरू फिलिंग स्टेशन पर घटतौली होते पाई गई इस पर उसे सीज किया गया है बताया कि इस पंप की पूर्व में भी शिकायतें थी जांच में पाया गया है कि छह में से पांच नोजल से 30 मिली लीटर से लेकर 60 मिली लीटर तक घटतौली हो रही थी जिसके बाद सभी नोजल को सीज कर दिया गया घटतौली की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए विभाग के असिस्टेंट कंट्रोलर को पत्र भेजा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने