शुक्रवार रात मसूदिया पार्क नाइट अंडर आर्म कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 16 का उद्घाटन सपा नेता रब्बू सिद्दीकी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबले में हीरोज एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया। हीरोस के यहिया मलिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 66 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएमसी उतरौला 6 ओवर में 66 रन बनाकर आल आउट हो गई।
हीरोज के यहिया मलिक को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इमरान भोलू के रोचक कमेंट्री का दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
कमेटी अध्यक्ष अबु हुरैरा पठान, फ़ुरक़ान,सैफी ,सनी ,बाबू, इफ़्तेख़ार ,ज़ीशान,गोलू,असलम,दाऊद,जावेद ,अमन
फरहान, इलियास समेत भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know