औरैया // शासन के निर्देश के चलते जनपद में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु तक के किशोरों को कोरोना- 19 से बचाव का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं, लेकिन ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन न के बराबर होने से स्वास्थ्य महकमा चिंतित दिखाई दे रहा है जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही 100 शैया युक्त जिला अस्पताल व 50 शैया युक्त जिला अस्पताल में पूर्व में संचालित हो रहे बूथों पर 15 से 18 आयु तक के किशोरों के लिए अतिरिक्त एक एक बूथ अलग से स्थापित कराए गए हैं इन सभी बूथों पर प्रति बूथ 150 किशोरों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके चलते सभी बूथों पर टीकाकरण कराए जाने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं टीकाकरण नोउल अधिकारी डॉ.देव नारायण कटियार ने बताया कि जिले भर में पूर्व में संचालित 35 केंद्र पर पहले से ही टीकाकरण चल रहा है कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 आयु तक के किशोरों को सोमवार से विशेष कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा बताया कि लोगों में किशोरों को टीकाकरण कराने को लेकर अभी जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है जिसके परिणाम स्वरूप रविवार देर शाम तक 100 शैया युक्त जिला अस्पताल पर स्थापित विशेष कैंप पर टीकाकरण कराने के लिए ऑन लाइन पांच रजिस्ट्रेशन हुए हैं इसके साथ ही 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पर बनाए गए विशेष कैंप पर 10 किशोरों को टीका लगाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं जबकि जिले में संचालित शेष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए बनाए गए विशेष कैंपों के लिए अभी तक एक भी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं दिखाई दिया है अभी 20 हजार वायल उपलब्ध थीं जिसमें प्रत्येक सेंटर पर एक हजार से लेकर 15 सौ वायल उपलब्ध करा दी गईं हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने