जनपद में 16 लोग मिले कोरोना संक्रमित
      गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमण जिले में भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को जांच रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से ज्यादातर राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के छात्र हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण व जांच को तेजी से आगे बढ़ाने में जुटा है।जिले में शनिवार को एक साथ 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है। शुक्रवार को जहां एक संक्रमित सामने आया था। वहीं शनिवार को जब जांच रिपोर्ट सामने आयी तो 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि 16 संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है। फिलहाल सभी मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। जांच में कोरोना संक्रमण मिला है। उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करायी गई हैं।
नागरिकों को लगातार कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आम नागरिकों के साथ ही किशोरों के टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अस्पतालों के अलावा स्कूलों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। कहा कि आम नागरिकों को घबराने के बजाय एहतियात बरतने की जरूरत है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने