अजयगढ़ // पन्ना

अवैध रूप से मादक पदार्थ (गाँजा) की बिक्री करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो गाँजा कीमती करीब 15 हजार रूपये का जप्त



घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 04/01/2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर मादक पदार्थ (गाँजा) को बिक्री के उद्देश्य से लिये बैठे आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा डेढ़ किलो गाँजा कीमती करीब 15000 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 12/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दिये गये हैं पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में अजयगढ़ थाना एवं चौकी क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई गई जो दिनांक 04/01/22 को चौकी प्रभारी बीरा सउनि रामअवतार पटेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चौकी क्षेत्र के ग्राम लाँयचा नहरपुल के पास एक व्यक्ति बिक्री हेतु एक सफेट रंग के थैला में गाँजा लिये बैठा है चौकी प्रभारी बीरा द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बीरा द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा गया तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया एवं उससे नाम पता पूँछकर संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास एक सफेद रंग के थैला में करीब डेढ़ किलों अवैध सूखा गाँजा कीमती करीब 15 हजार रूपये का मिला जिसके संबंध में आरोपी से पूँछताछ किये जाने आरोपी द्वारा उक्त गाँजा बिक्री करने हेतु अपने पास रखा होना बताया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से अवैध गाँजा जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । 

जप्त सामग्री – अवैध गाँजा करीब डेढ़ किलो कीमती करीब 15000 रूपये ।

सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, सउनि रामअवतार पटेल, प्र.आर. वृषकेतु रावत,आइमात सेन, आर. भूरी सिंह, दिनेश अवस्थी, सुशील मिश्रा, खेमचन्द्र राय, सर्वेन्द्र कुमार एवं सैनिक लखन सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने