अयोध्या ....

टीकाकरण अभियान में  कोविड़ गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ... 


परिवहन निगम के अयोध्या डिपो में सोमवार को लगे टीकाकरण शिविर में कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ी। यहाँ पर जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के पालन को गंभीरता से नहीं लिया।  डिपो परिसर में टीकाकरण के दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया और न ही मास्क लगाने पर जोर दिया गया। निगम प्रशासन को इस बात का भी ध्यान नहीं रहा कि इन्हीं चालक, परिचालकों पर बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने का दायित्व रहता है।
अयोध्या रोडवेज में सोमवार को 100 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 और 45 वर्ष आयु से अधिक के कर्मी शामिल रहे। मंगलवार को फिर टीकाकरण होगा। परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोविड़ वैक्सीनेशन के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया | परिवहन निगम अयोध्या  डिपो में क्षेत्रीय  कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यशाला व क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यलय में कर्मचारियों को मिलाकर कुल लगभग 750  के आसपास हैं | परिवहन निगम के  सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक  महेश कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा सोमवार को लगभग 100 लोगों को कोविड़ का टीकाकरण किया गया |--------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने