इंदईपुर अंबेडकर नगर। बसखारी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर व बसखारी पुलिस लगातार दो दिनों में दो प्रेमी जोड़ों के विवाह का गवाह बना है। प्रेमी जोड़ों के परिजनों के राजामंदी के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों का शादी करवा कर उनको थाने से विदा करवाया। पिछले छह माह में अब तक बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने सात प्रेमी युगल की शादी करवाकर उनके जीवन की कड़वाहट को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। युवक व युवती दोनों बालिग हैं।
बसखारी थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासीगण राहुल राजभर पुत्र स्व. बृजलाल व करिश्मा पुत्री रामभवन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी जोड़ा समाज व परिवार की नजरों से छुप छुप कर एक दूसरे से मिला करते थे। इधर परिजनों ने युवती की शादी कहीं अन्य जगह पर तय कर दी, जिसकी खबर लगते ही प्रेमी जोड़ा बेचैन हो उठा। अब दोनों ने परिजनों व समाज से बगावत करने का फैसला ले लिया तथा निर्धारित शादी के कार्यक्रम से महज दो दिन पूर्व प्रेमी युगल फरार हो गये। उधर युवती के परिजनों ने शादी के निर्धारित कार्यक्रम पर युवती की छोटी बहन से शादी कराकर अपना सम्मान बचाया। शादी का कार्यक्रम समाप्त होते ही युवती के पिता ने बसखारी थाने पर राहुल के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने अपना शिकंजा कसा तो प्रेमी जोड़ा थाने पर पहुंच गए तथा मान मनौव्वल के बाद सोमवार को बसखारी पुलिस ने परिसर स्थित शिव मंदिर पर परिजनों व संभ्रांत लोगों के मौजूदगी में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know