एस आई आदित्य कुमार के ऊपर लगाया गया झूठा आरोप जिलाधिकारी के ड्यूटी पर जा रहे थेेएस आई आदित्य कुमार। 

 

जिलाधिकारी महोदय बहराइच के आगमन पर मंगल पुरवा में शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु थाना हरदी से पुलिस फोर्स बल के   साथ यस आई आदित्य कुमार  जिलाधिकारी महोदय जी के प्रोग्राम स्थल पर जा रहा था जब मैं राजी चौराहा से मंगल पुरवा जा रहा था तभी मंगल पुरवा की ओर से तेज एवं लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाकर अनुराग मौर्या सनावद ग्राम  मौर्य आया सीधी मेरे ऊपर गाड़ी मोड मेरे साथ हाथापाई की मेरा कालर पकड़ लिया और  टक्कर मार दी जिसमें यस आई आदित्य कुमार अपनी बाइक से सड़क के नीचे गिर गए साथ में अनुराग मौर्य भी गिरे जिस जिससे उनको गंभीर चोटे आई जिसके बाद में अनुराग मौर्य मौके से फरार होकर अपनी दुकान में दुकान पर चला गया यश आई आदित्य कुमार उठकर अनुराग मौर्य की दुकान पर पहुंच गया पूछने पर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया जिसके बाद हम  अनुराग मौर्य के मोटरसाइकिल का चालान सुसंगत धाराओं में किया गया जिस बात को अनुराग मौर्य असत्यों निराधार आरोप लगाकर सोशल मीडिया व फेसबुक के माध्यम से पुलिस पर दबाव बना रहा है जिसमें जांच पड़ताल पत्रकारों द्वारा की गई जिससे पता चला कि व्यक्ति अनुराग मौर्य अपनी मोटरसाइकिल से गिरा था उस से उस को गंभीर चोटें भी आई हैं।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने