अंबेडकर नगर /-जनपद के तहसील आलापुर अन्तर्गत रामनगर पूर्वी सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे सपा युवा नेता अजय कुमार गौतम एडेवोकेट रामनगर पूर्वी क्षेत्र के गांव में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं ।सपा युवा नेता अजय कुमार गौतम एडेवोकेट ने रामनगर पूर्वी क्षेत्र के ग्राम सभा मंसूरगंज घनसूरपुर दुर्गुपुर बिडहर खास लखनडीह आदि गांव में सघन जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान के इस मौके पर संजय गौतम सोभनाथ गौतम संतोष गौतम हौसिला प्रसाद आशाराम त्यागी अश्वनी कुमार विजय गौतम रामनाथ गौतम बृजेश गौतम भूल्ली यादव दयाराम कनौजियाअजय गोंड़ मोहम्मद अरमान रामकिशन माझी प्रिंस वर्मा सहित दो दर्जन सहयोगी मौजूद रहे।सहित कई अन्य लोग साथ-साथ रहे सपा युवा नेता अजय कुमार गौतम एडेवोकेट को लोगों का भरपूर सहयोग स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है ।
रामनगर पूर्वी क्षेत्र में तेज हो रहा सपा युवा नेता अजय कुमार गौतम एडेवोकेट का जनसंपर्क
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know