अंम्बेडकरनगर ।जिले के तहसील टांडा क्षेत्र के निकट विकासखंड बसखारी अंतर्गत ग्राम व पोस्ट बेला परसा निवासी सैय्यद वसी अहमद पुत्र बेचू अली ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत। सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद वसी अहमद आपको बता दें कि उक्त प्रत्याशी ग्राम पंचायत चुनाव के लिए रण के मैदान मे उतरने को तैयार है और ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमाने का दावा कर रहे हैं। सैय्यद वसी अहमद काफी सरल स्वभाव वह मृदुभाषी व्यक्ति भी हैं और वही ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कई तरह तरह के दावेदार भी सामने आ रहे हैं विधानसभाआलापुर क्षेत्र मे पंचायत चुनाव की बहुत तेजी से प्रचार प्रसार चल रहा है उसके अलावा गांव-गांव घर-घर जाकर लोग जनसंपर्क भी करते दिखाई पड़ रहे हैं । मौके पर प्रत्याशी सैय्यद वसी अहमद ने समाज में सेवा करने का संकल्प लेते हुए पंचायत चुनाव लड़ने का भी बीड़ा उठाया है। ग्राम पंचायत प्रधान पद के भावी प्रत्याशी सैय्यद वसी अहमद ग्राम व पोस्ट बेला परसा से ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने का निर्णय लिये है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए यहां जिंदगी तो सभी जी लेते हैं मगर जिंदगी जियो तो ऐसी कि सबके लिए एक मिसाल बन जाए। आपके एक वोट से इसका मूल्य समझे शिक्षित ईमानदार स्वच्छ छवि वाला प्रत्याशी चुने जो गांव का विकास करे।और वही कहां वोट देना सम्मान पाना सबका ही अधिकार है लेकिन भूल जाना वो सबसे बड़ा गद्दार है। प्रयास हमारा ग्राम वासियों का विकास, नेता न आपका भाई आपका बेटा चुने।जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है। फिल हाल भावी प्रत्याशी सैय्यद वसी अहमद का ग्राम सभा में इस विषय की चर्चा जोरों पर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने