हिन्दी संवाद, समाचार 
संदीप शर्मा पीलीभीत उ०प्र०


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में हुआ सम्पन्न। 
 
सड़क सुरक्षा विशय पर चित्रकला, लेखन प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित। 
पीलीभीत सूचना विभाग 20 फरवरी 2021/दिनांक 21.01.2021 को आरम्भ हुए राश्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज गांधी प्रेक्षागृह में समापन समारोह आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाष, क्षेत्राधिकारी श्री वीरेन्द्र विक्रम, प्रषिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री अनुज कुमार, ए.आर.टी.ओ. अमिताभ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतप्रकाष, यातयात निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय के डा.नरेन्द्र बत्तरा, पी.टी.ओ. श्री राकेष मोहन, आर.आई श्री हरिओम, जे.एम.बी.कालेज के प्रबन्ध निदेषक श्री अचल गुप्ता विभिन माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थानों के षिक्षक व छात्र-छात्रायें, घायलों की सहायता करने वाल 08 गुड सेमेरिटन उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने घर, कार्यालय, विद्यालय व कार्यस्थल पर पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करते हैं उसी प्रकार हम सभी को सड़क पर भी जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए जिससे हम अपने साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी सुरक्षित कर सकेंगें व दुर्घटनाओं से बचे रहेगें, सडक पर थोडी सी जिम्मेदारी से जीवन बचाया जा सकता है। हम सभी को इसे अपनी दैनिक जीवनचर्या में लाने के साथ-साथ अपने परिवारजनों, मित्रों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए, यदि कोई रिष्तेदार, मित्र, प्रियजन बिना हेल्मेट के दो-पहिया वाहन संचालित कर रहा है तो उसके तुरन्त टोकना चाहिए कि क्या वह दुर्घटना को आमंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। यात्रा की दूरी कम हो या अधिक, सुरक्षा उपायों का समान रूप उपयोग करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाष ने कहा कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनषील, सतर्क बनना होगा ताकि जनहानि को नियंत्रित किया जा सके। विगत दिनों जनपद में घटित हुई तीन दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि उक्त दुर्घनाओं में नवयुवको के तेजगति से वाहन चलाने, अतिआत्मविष्वास कि हमें कुछ नही होगा के परिणामस्वरूप उनका अमूल्य जीवन समाप्त हो गया, यें सड़क दुर्घटनायें उन मृतकों के परिवारजनों पर आजीवन दुख का पर्याय बनी रहेगीं। इन्हें रोका जा सकता था, परिवार के बड़ो को भी अपने युवा बच्चों को हेल्मेट/सीटबैल्ट के अनिवार्य रूप से प्रयोग को कहना चाहिए। तथा स्कूल/कालेजों को हमारी युवा पीढी को जागरूक करने हेतु इस अभियान में अपनी अधिकाधिक सहभागिता करनी चाहिए।
ए.आर.टी.ओ. अमिताभ राय ने कहा कि राश्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्र्तगत जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गयें, उन्होनें ने अवगत कराया कि तमिलनाडु जोकि वर्श 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में प्रथम स्थान पर था अनेक प्रभावी तकनीकी उपायों द्वारा अपने राज्य दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया गया है वर्तमान में उत्तर प्रदेष में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनायें हो रही है जोकि हमारे लिए चिन्ता का विशय है। सड़क दुर्घटना के मुख्य तीन कारणों नषा, नींद, और तेज गति के साथ-साथ वर्तमान में यात्रा के समय वाहन चालकों का मोबाइल उपयोग भी मुख्य कारण बनता जा रहा है। कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये गुड सेमेरिटन (घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले नेक व्यक्ति) का धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा घायलों की की गयी सहायता के बारे में सभी को अवगत कराते हुए सबको प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गुड सेमेरिटन श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, श्री नीटू मिश्रा, श्री सौरभ मिश्रा, श्री हेमराज, श्री षाकिर, श्री लखविन्दर सिंह, श्री पचहत्तर सिंह, श्री अमरपाल, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री प्रेमपाल, श्री पदम सिंह को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
तत्पष्चात् जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं ए.आर.टी.ओ. द्वारा जनपद के स्कूल/कालेजों में सड़क सुरक्षा विशय पर चित्रकला (पोस्टर/पेटिंग/रंगोली), लेखन प्रतियोगिता(कविता/स्लोगन/चैपाई/ दोहा/लघुकहानी) एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व प्रत्येक श्रेणी में पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये। उच्च षिक्षा वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में वैश्णवी ने प्रथम स्थान, प्रियांजलि गंगवार ने द्वितीय स्थान, संजना मलिक ने तृतीय स्थान व अंजलि, गुलफिषा, सुनयना, सोनम मंसूरी, मुवषिरा फातिमा द्वारा सांत्वना स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में निषी सक्सेना ने प्रथम, प्रियाजंलि गंगवार ने द्वितीय, षुभि वर्मा ने तृतीय  व चन्द्रिका गंगवार, मो0सईद, प्रिया रस्तोगी, राकेष कुमार, व अरविन्द कुमार ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में अंजू देवी ने प्रथम, देव सक्सेना ने द्वितीय, सईदुल हसन व अमरीन फात्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय व मोहक मिश्रा, अनिकेत कुमार, प्रतिभा ढाली, प्रमोद कुमार एवं अंकित गौतम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किये।   
इसी प्रकार माध्यमिक षिक्षा वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में कमलेष षर्मा ने प्रथम, कु0 ज्योति ने द्वितीय, स्नेहा मण्डल ने तृतीय व साक्षी, योगेष कुमार, नन्दनी गुप्ता, भुवनेष्वरी, कोमल देवी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में कोमल गंगवार ने प्रथम, षिखा पाण्डे ने द्वितीय, छाया गंगवार ने तृतीय व हरीष कुमार, धर्मवीर, ओमकार, कौर, पूजा देवी, सरिता ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया, क्विज प्रतियोगिता में मनीशा ने प्रथम, मन्तषा ने द्वितीय, फूलमती ने तृतीय व अरविन्द, मेघना, धर्मेष वर्मा, पलक मिश्रा, षिवानी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम में मंच का संचालन उपनिरीक्षक यातायात श्री रामखिलावन षर्मा द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने