गोरखपुर- गोरक्षपीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बधाई दी। गोरक्षपीठाधीश्वर  ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने शिवावतार महायोगी से लोकमंगल तथा सभी नागरिकों के सुखमय-समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की।
महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धर्मस्थलों पर जाकर आस्था को नमन कर रहे हैं। गोरखपुर में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गोरखनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई। लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिलसिला लगातार आज गुरुवार को भी जारी है।
बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाना मेरा सौभाग्य
सीएम योगी ने कहा कि आज गुरुवार को गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पंक्ति में लगकर श्रद्धापूर्वक खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी प्रातः 4 बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा संपन्न होने के उपरांत भगवान गोरखनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है। गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन आए हुए हैं।
जगत की आत्मा हैं सूर्यदेव
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति भारत के पर्व और त्योहारों की परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। वास्तव में सूर्यदेव इस जगत की आत्मा हैं। जगतपिता सूर्य की उपासना का यह पर्व, हर प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए प्रशस्ति तिथि माना जाता है। आज के बाद सनातन धर्म की परंपरा में सभी मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि सूर्य का जो अयन वृत्त है, ज्योतिषीय परंपरा के अनुसार वह 12 विभिन्न भागों में विभाजित है। एक राशि से दूसरी राशि में सूर्यदेव के संक्रमण को संक्रांति कहा जाता है और जब धनु राशि से मकर राशि में भगवान सूर्य का संक्रमण होता है तो यह मकर संक्रांति कहलाता है। मकर राशि से अगले छह माह तक यानी मिथुन राशि तक सूर्य भगवान उत्तरायण रहेंगे। उत्तरायण का जो समय होता है, उसमें दिन बड़े और रात्रि छोटी होती है। जीवंतता के लिए सूर्य का प्रकाश कितना महत्वपूर्ण है और भारत की ऋषि परंपरा ने इसे कितना महत्व दिया है, इसका अनुमान इस पर्व के माध्यम से लगाया जा सकता है। 
अलग-अलग नाम व रूपों में मकर संक्रांति के आयोजन देश के सभी हिस्सों में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है, जो देश के अंदर पूरब, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण, सभी हिस्सों में अलग-अलग नाम व रूप में आयोजित होता है। पूरब में बिहू या तिलवा संक्रांति, पश्चिम में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल और उत्तर भारत में खिचड़ी संक्रांति के रूप में मकर संक्रांति का आयोजन बड़ी श्रद्धाभाव के साथ किया जाता है।

सीएम योगी ने किया देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन-
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग धर्मस्थलों पर देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। वहीं, प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु, कल्पवासी, पूज्य संतजन न केवल अपनी साधना में रत हैं, अपितु भगवान वेणीमाधव, भगवान प्रयागराज और मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती के सानिध्य में संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
-अब तक के प्रमुख समाचार-
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो सुश्री मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी,प्रेसवार्ता समाप्त होने के ठीक पहले हुआ शॉर्ट सर्किट सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से स्थिति को संभाला
अग्नि सुरक्षा उपकरण का तत्काल उपयोग किया गया
अचानक प्रेस कांफ्रेंस हाल में धुआं धुआं सा छ गया
सुरक्षाकर्मियों के घेरे  पूर्व मुख्यमंत्री को बाहर निकाला काफी समय तक अफ़रा तफरी माहौल बना रहा।

गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी चढ़ाई, गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई, गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 
पुण्यकाल में सीएम योगी ने अर्पित की खिचड़ी, खिचड़ी अर्पण के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला, CM ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की दी बधाई, 
सीएम योगी ने मीडिया कर्मी को संबोधित किया, मकर संक्रांति एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है-CM, ‘जगत पिता सूर्य इस चराचर जगत की आत्मा हैं’, 
‘सनातन हिंदू परंपरा में आज से शुभ कार्य शुरू होते है’,  ‘सभी श्रद्धालु जनों का हृदय से स्वागत करते हैं’. 
सहारनपुर -पुलिस और गौकशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो गौकश के पैर में लगी गोली , पुलिस ने 3 गौकश अभियुक्तों को पकड़ा, एक आरोपी मौके से फरार, कॉम्बिंग जारी, कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद, दो मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में, थाना नागल क्षेत्र की घटना.  
मथुरा- हार्दिक, महिका ने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की, दोनों ने प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर. 
बांदा-पुलिसकर्मी ने पत्नी, बेटी पर किया हमला, घरेलू कलह के चलते हथियार से किया हमला, पड़ोसी सहकर्मी के परिवार ने थाने में दी सूचना, 
घायल पत्नी, बेटी को अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने बेटी को देखकर किया मृत घोषित,  आरोपी सिपाही का फोन नदी किनारे से बरामद, सिपाही द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या की आशंका, पुलिस नदी में सर्च ऑपरेशन चलाकर रही, मरका थाना क्षेत्र के मरका कस्बे का मामला. 
अलीगढ़ -युवती से जबरन खींचतान का आरोप, युवती को खींचकर ले जाने का प्रयास, शोर मचाने पर युवक मौके से फरार, युवती ने 3-4 युवकों पर लगाए आरोप, समुदाय विशेष के युवकों पर आरोप,  पीड़िता ने थाना सासनी गेट में दी तहरीर, सासनी गेट क्षेत्र के लड़िया मोहल्ले की घटना. 
रामपुर-आज़म खान, अब्दुल्ला आज़म की कोर्ट में सुनवाई, सजा के खिलाफ अपील पर आज कोर्ट में सुनवाई, MP-MLA कोर्ट की सजा के खिलाफ आज सुनवाई, कोर्ट की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई, 2025 को MP-MLA कोर्ट ने सुनाई थी सजा, 2 पैन कार्ड मामलों में दोनों को दोषी ठहराया गया, 
दोनों लोगों को सात-सात साल की हुई थी सजा. 
रायबरेली-युवती का धर्म परिवर्तन कराने मामला, पुलिस ने आरोपी अजमेर अली को पकड़ा, आरोपी पर युवती को भगाकर ले जाने का आरोप, भगाकर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप, मिल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. 
लखनऊ-साधु के भेष में मंदिर में घुसा चोर, प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना,  माता का चांदी का मुकुट चोरी, दानपात्र से नगदी भी लेकर फरार, 
चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद, मंदिर व्यवस्थापक मधुसूदन ने दी तहरीर, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला.  
 हापुड़- ऊर्जा निगम के 10 अधिकारियों पर कार्रवाई, दो साल में 10 अधिकारियों पर कार्रवाई, ऊर्जा निगम के मीटर विभाग में बड़ी कार्रवाई, 
अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार हटाए गए, कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, हापुड़ अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल का तबादला, मेरठ एमडी कार्यालय भेजे गए एस.के. अग्रवाल, सुभाष चंद्र बने हापुड़ के नए अधीक्षण अभियंता, सचिन को मिला अधिशासी अभियंता का चार्ज, कार्य में लापरवाही पर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई. 

 ➡️हापुड़-शिक्षकों के वेतन में करोड़ों की कटौती, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के वेतन में कटौती, 800 शिक्षकों के खातों में गड़बड़ी सामने आई, 
कटौती के बावजूद PRAN खातों में राशि जमा नहीं, इस मद में शासन से मिले थे करीब 8 करोड़,  अधिकारियों पर शासन का पत्र दबाने का आरोप, सरकारी कर्मचारियों पर लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली,  शिक्षकों में नाराजगी, जांच की मांग तेज. 
अमेरिका- अमेरिका का ऐतिहासिक कदम, वीज़ा प्रोसेसिंग अनिश्चितकाल के लिए फ्रीज़, 75 देशों के लिए वीज़ा प्रोसेसिंग फ्रीज़, सभी नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा पर असर संभव, टूरिस्ट, स्टूडेंट, बिज़नेस वीज़ा पर रोक की आशंका, अन्य सभी नॉन-इमिग्रेंट कैटेगरी शामिल, विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से बताया जा रहा ,कुल 75 देशों के नागरिक बताए जा रहे प्रभावित, सूची में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश शामिल, ईरान, इराक, सीरिया, यमन,रूस, मिस्र, सूडान, सोमालिया, नाइजीरिया, ब्राज़ील, कोलंबिया, नेपाल, थाईलैंड, मोरक्को, क्यूबा, इथियोपिया, घाना, तंज़ानिया, उज्बेकिस्तान अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका के कई देश प्रभावित, मध्य-पूर्व में तनाव के बीच फैसला सामने आया, कई देशों में जन-आंदोलन जारी, अमेरिका इमिग्रेशन,विदेशी नीति सख़्त बना रहा, लाखों वीज़ा आवेदन अटकने की आशंका, हज़ारों छात्र, पर्यटक, कारोबारी प्रभावित हो सकते,  कई देशों से अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ने की संभावना, व्हाइट हाउस की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी, स्टेट डिपार्टमेंट की विस्तृत अधिसूचना का इंतज़ार, अमेरिका के इस फैसले ने दुनिया में हलचल मचा दी ।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने