उतरौला बलरामपुर - शनिवार को दोपहर विश्व हिन्दू परिषद बज रंग दल ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे कथि त अत्याचारों के विरोध में कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कट्टर पंथियों का पुतला श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर फूंका गया। यह प्रदर्शन जिला प्रमुख प्रसार प्रमुख दीप क कुमार चौधरी के नेतृत्व में दुःख हरण नाथ मन्दिर व राजगद्दी से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए श्यामा प्रसाद चौराहे पर आयो जित किया गया।कार्य कर्ता के द्वारा बाइक रैली निकाल कर नगर में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए, जिसके बादकट्टरपंथियों के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।दीपक कुमार चौधरी ने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्थलों पर एक-एक कर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भारत के हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है।नगर अध्यक्ष आयुष कुमारजयसवाल ने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्त क्षेप करने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगा ने की मांग की है।उन्हों ने यह भी कहा कि बांग्ला देश में पीड़ित हिन्दुओं को भारत में शरण देने की प्रक्रिया को आसान बनायाजाना चाहिए,ताकि उन्हें कट्टर पंथियों से बचाया जा सके। इस प्रदर्शन में सन्तोष पटवा,अनिल कुमार,शनि कुमार, संदी प कुमार गुप्ता,अमित कुमार,सुरेश कुमार कश्यप ,मोनू कौशल, रविन्द्र कुमार कश्यप, महेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार उर्फ रिंकू, शुभममोदनवाल,मारुति गुप्ता,शैलेश कुमारगुप्ता अनिल कुमार,राजूगुप्ता सरनजीत सैनी,सुरेश कुमार,अनिल कुमार, अभिमन्यु फ़ौजी, राम नरेश कौशल, के अलावा तमामकार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know