उतरौला बलरामपुर - नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर रविवार को विधायक राम प्रताप वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता के द्वारा फीता काटकर एक नए रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी,भाज पा नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्त, महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, महामंत्री रोहित राज गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, ओम प्रकाश गौतम दीपक कुमार गुप्ता, भूपेश गुप्ता,रुपेश गुप्ता,नीरज कुमार,सूरज कुमार, मोहित पाण्डेय, एमन रिज़वी के अलावा भारी संख्या में गणमान्य नाग रिक उपस्थित रहे। रेस्टोरेंट के संचालक अजय कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार मिश्रा एवं सूरज कुमार मिश्र सचिन आकाश नीरज शिवम् ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने स्वरोजगार को लेकर अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय में युवाओं के लिए स्वरोज गार सबसे सशक्त माध्यम है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य युवाओं कोआत्म निर्भर बनाना है। ऐसे प्रयास न केवल रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थ व्यवस्था को भी मजबू ती देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवा आगे आकर उद्यमिता अप नाएं और समाज के विकास में आत्म निर्भर बनें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know