नवोदय परिवार लखनऊ द्वारा डिप्टी कमिश्नर नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ 'संभाग' बी.के. सिन्हा का भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित।
लखनऊ, 3- दिसंबर 2025।
नवोदय परिवार द्वारा नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री बी.के. सिन्हा का भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 89 नवोदय विद्यालयों का संचालन करने वाली लखनऊ क्षेत्रीय इकाई में श्री सिन्हा का दो वर्षों का कार्यकाल अत्यंत उल्लेखनीय रहा। इस अवधि में विद्यालयों में अवसंरचना, शैक्षणिक वातावरण, तकनीकी उन्नयन, अनुशासन तथा भविष्य उन्मुख शैक्षिक सुधारों को उन्होंने प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया। पीएम श्री विद्यालय बनने के बाद मिली नई सुविधाओं एवं योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन उनके नेतृत्व में सम्भव हुआ। उनकी सरलता, सहजता और सुलभ कार्यशैली के कारण सहकर्मियों के बीच सदैव सकारात्मकता और उत्साह का वातावरण बना रहा।
समारोह में पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय, एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय, बॉम्बे हॉट नमकीन के संस्थापक अनिलदीप आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिजनेसमैन हरि शंकर गुप्ता, सफल महिला उद्यमी एवं सफल डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका डॉ. नित्य वर्मा, प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन (जर्मनी) डॉ. अनुराग मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक जी.पी. मिश्रा जी सहित बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसएसबी लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट श्री अवनीश चौबे ने बी.के. सिन्हा जी के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं उनके प्रशासनिक योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि बी.के. सिन्हा जी ने नवोदय विद्यालय जैसी संस्था में अनुशासन, संवेदनशीलता और दूरदर्शी नेतृत्व का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह आने वाले वर्षों तक विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करता रहेगा। BBAU के आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट की विभागअध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री सिन्हा के मार्गदर्शन में तकनीकी शिक्षा, डिजिटल संसाधनों और शैक्षिक सुविधाओं का विस्तार अभूतपूर्व गति से हुआ। एसीपी मोहनलालगंज श्री विकास पाण्डेय ने कहा कि उनकी प्रशासनिक दक्षता और मानवीय दृष्टिकोण उन्हें विशिष्ट बनाते हैं और उनके साथ कार्य करना स्वयं में एक सीख है।
अपने संबोधन में बी.के. सिन्हा जी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि नवोदय परिवार से मिला स्नेह, सम्मान और अपनापन उनके जीवन की अनमोल पूँजी है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और साथियों का सहयोग ही उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और यह परिवार जीवन भर उनके हृदय में रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने श्री सिन्हा को पुष्पांजलि एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा भावपूर्ण विदाई दी।
सादर,
नवोदय परिवार लखनऊ
9453142055

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know