जलालपुर, अम्बेडकर नगर। क्षेत्र में अवैध पैथोलॉजी केंद्रों के संचालन का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रामगढ़ रोड, नेवादा बाज़ार, ब्लॉक भियांव में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना अनुमति के चल रहे एक पैथोलॉजी केंद्र के खिलाफ स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह अवैध पैथोलॉजी स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से संचालित हो रही है। शिकायत के अनुसार, जब भी विभागीय टीम जांच के लिए पहुंचती है, केंद्र बंद मिलता है या संचालक मौके से गायब हो जाता है, जिसके कारण सत्यापन की प्रक्रिया प्रभावित होती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव द्वारा गठित टीम ने 4 अक्टूबर 2025 को निरीक्षण किया, जहां पैथोलॉजी केंद्र संचालित न होने की बात की गई।
मंगलवार को स्थानीय निवासी राम जनम ने दोबारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उक्त स्थान पर नियम विरुद्ध पैथोलॉजी अब भी संचालित है और विभाग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश चौहान ने बताया कि आईजीआरएस की शिकायत के आधार पर पहले ही एक बार जांच की गई थी, जिसमें पैथोलॉजी संचालित नहीं पाई गई। उनके अनुसार, शिकायतकर्ता की उपस्थिति में उसे संतुष्ट कर निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गई थी। वहीं वर्तमान समय में पैथोलॉजी के फिर से संचालित होने के सवाल पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और फोन काट दिया।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know