उतरौला बलरामपुर - शनिवार को 293 विधान सभा क्षेत्र उतरौला में भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी ने अपने समर्थकों के साथ भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत मगईपुर में स्थित बूथ संख्या 201 पर100% फार्म जमा करवाया। आखरी फॉर्म राम उजागर का BLO अंगद प्रसाद को रिसीव भी करवाया, तथा बब्लू अंगद प्रसाद को अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें भी सम्मानित किया गया। अन्तिम फ्रॉम जमा कर ने वाले राम उजागर को कम्बल देकर उन्हें भी सम्मानित किया। वहीं पर प्राथमिक विद्या लय नारायनपुर में स्थित बूथ संख्या 198 पर भी 100% फॉर्म जमा करा या गया,आखरी फॉर्म श्रीमती सरिता देवी का फॉर्म बब्लू राम गोपाल को रिसीव भी करवाया तथा बीएलओ राम गोपाल को 100% एस आई आर (SIR) फ़ार्म पूरा करने के लिए उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें भी सम्मानित किया गया, तथा आखिरी फॉर्म जमा करता श्री मती सरिता देवी को कम्बल देकर उन्हें भी सम्मानित किया। और ग्राम पंचायतमहजिदिया डुढूहिया बूथ संख्या 233 के बी एल ओ अर्जुन प्रसाद से फॉर्म भरकर जमा करवाया गया,और जल्द से जल्द 100% कर पूरा करने करने के लिए अपील भी किया गया, तथा ग्राम पंचायत अमहावा में स्थित बूथ संख्या 196 के ब्लू प्रेम बहादुर से मिलकर कुछ फॉर्म भरकर उन्हें भी जमा करवाया गया, तथा 100% कर जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अपील भी किया गया।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी का काफी सहयोग रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know