नशे में धुत बाइक सवार की टक्कर से महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोण्डा। जनपद के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मेंहदीहाता नचनी में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जहां शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने खेत से घर लौट रही 58 वर्षीय महिला भानमती को जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 नवंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे की है। महिला भानमती पत्नी भगौती प्रसाद, निवासी मेंहदीहाता नचनी, अपने खेत से घर वापस आ रही थीं। इसी दौरान नचनी के पास मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 43 बीई 1458) सवार रामभजन पुत्र गोपाले, निवासी कुम्हड़ौरा, थाना कर्नलगंज, तेज रफ्तार और नशे की हालत में आया और उसने सामने से महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भानमती सड़क किनारे गिर पड़ीं और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के नाती शिवा वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें पूरी घटना बताते हुए कहा
कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बाइक खड़ी कर ली थी, लेकिन आरोपी रामभजन आधा दर्जन लोगों के साथ आया और जबरन बाइक उठा ले गया। उसने धमकी दी कि कार्रवाई की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने मृतका के नाती के तहरीर के आधार पर आरोपी रामभजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 106(1) (मौत का कारण बनना) और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 184 (खतरनाक तरीके से वाहन चलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना नशे में वाहन चलाने की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज रफ्तार और शराब का सेवन सड़क हादसों का प्रमुख कारण बन रहा है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know