बलरामपुर- 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में गुरुवार की देर शाम वन्दे मातरम थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को एन सी सी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की अध्यक्षता में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष भारत की राष्ट्रीय स्मृति का एक गौरवशाली उत्सव है, जिसका उद्देश्य वंदे मातरम् की भावना और भारत के इतिहास में इसकी अद्वितीय भूमिका का सम्मान करना है। वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों का प्रेरणास्रोत और उद्घोष बन गया था। एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि एक सशक्त जन-आंदोलन के रूप में इस अभियान को आगे बढ़ाना है, जिससे नागरिक विशेष रूप से युवा पीढ़ी और छात्र इस गीत की मौलिक और क्रांतिकारी भावना से जुड़ सकें। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई स्केच व रंग भरो वर्ग। स्केच वर्ग में इश्तिखार अली प्रथम, शिवपाल विश्वकर्मा द्वितीय व शिवनाथ गुप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि रंग भरो वर्ग में दिव्यांशी वर्मा प्रथम,सूरज चौधरी द्वितीय एवं वैभव त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को एन सी सी दिवस पर पुरस्कृत भी किया जायेगा।
इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी,पी आई स्टाफ व 80 कैडेटों ने सहभागिता की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know