“राष्ट्रीय योगासन में लखनऊ का परचम — दिव्य आशीष योग संस्थान की ऐतिहासिक उपलब्धि”
लखनऊ, 2025 –
शांति योगधाम चैंपियनशिप 2025 (हल्द्वानी, उत्तराखंड) में आयोजित राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप के प्रथम संस्करण में पूरे देश से लगभग 700 प्रतिभागियों तथा 80–90 स्कूलों, कॉलेजों और योग संस्थानों ने विभिन्न योगासन प्रतियोगिताओं—ट्रेडिशनल इंडिविजुअल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप—में प्रतिभाग किया।
इस राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार धनराशि, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
इस गौरवपूर्ण आयोजन में दिव्य आशीष योग संस्थान, लखनऊ के 10 प्रतिभागियों —
शिवम वर्मा, राज कनौजिया, आयुष चौरसिया, ओजल सिंह, श्रद्धा चौरसिया, आदित्य पाल, आयुष कुमार, अद्विक सिंह, वार्तिका पांडेय और विनीता पाल —
ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगभग ₹23,000 की पुरस्कार धनराशि जीतकर न केवल लखनऊ जिले का, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया।
संस्थान के संस्थापक एवं सीईओ श्री आशीष शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा —
“यह उपलब्धि हमारे संस्थान की समर्पित प्रशिक्षण व्यवस्था, बच्चों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।”


.jpeg)

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know