बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 1875 में महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह राष्ट्रगीत देश की एकता, समर्पण और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रगीत के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत के गौरव, त्याग और देशभक्ति की अमर भावना का प्रतीक है। यह गीत सदैव प्रत्येक भारतीय के हृदय में जोश, समर्पण और मातृभूमि के प्रति निष्ठा की भावना का संचार करता रहेगा।
यह गीत पीढ़ियों से भारतवासियों के हृदयों में एकता, उत्साह और राष्ट्रीय चेतना का संचार करता आया है। आज जब हम इसके 150वें वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, यह केवल इतिहास को स्मरण करने का अवसर नहीं, बल्कि उस स्वदेशी संकल्प को पुनः दृढ़ करने का भी क्षण है, जिसने भारत को आत्मनिर्भरता, एकता और श्रेष्ठता की दिशा में अग्रसर किया।
कार्यक्रम के पश्चात पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सम्बन्धित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना अन्तर्गत *राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्"  के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
                रिपोर्टर वी. संघर्ष
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने