उतरौला बलरामपुर - सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के जमाल सिद्दी की का एक दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर में उनका आगमन हुआ। जिसक़े अन्तर्गत पहले अटल भवन जिला कार्यालय बलरामपुर पहुँचकर पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात क़ी। उसके बाद उतरौला के लिए रवाना हुए, रास्ते में स्थित श्रीदत्तगंज बाजार में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद उतरौला में अब्दुल करीम हॉस्पिटल पर पहुंचते ही वहां पर मौजूद क्षेत्रीय कार्य समिति अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य महताब आलम के नेतृत्व मेंपार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उसके बाद अब्दुल करीम हॉस्पिटल एवं रजा नर्सिं ग होम उतरौला में सभी मरीजों को फल वितरण कर उनका कुशल छेम जाना। उसके बाद रेहरा बाजार के ग्राम पेहर बाजार में दारूल उलूम कादिरिया राजा ये इस्लाम स्कूल में सूफी संवाद का कार्यक्रम में सिरकत करने के बाद फिर पेहर बाजार में आविद सिद्दीकी के आवास पर पहुंचकर वृक्षा रोपण का कार्य क्रम में उपस्थिति होने के बाद थाना गैडास बुजुर्ग के साहियपुर मोड व पल्टनडीह बाजार में घटी जीएसटी मिला उपहार का कार्य क्रम के अन्तर्गत छोटे बड़े व्यापारियों से डोर टू डोर सम्पर्क करके उस के बारे में लोगो से वार्ता क़ी, अपने इसकार्यक्रम के अन्तिम में उतरौला होते हुए महदेईया बाजार में चांद भाई के नये दुकान का उद्घाटन करके गोण्डा होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्था न कर अपने बलरामपुर दौरे का कार्यक्रम सफल ता पूर्वक सम्पन किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know